बिहार में कोरोना का कहर : गुरुवार को 12 नए पॉजिटिव केस आये सामने, आंकड़ा बढ़कर 51 पहुंचा

बिहार में कोरोना का कहर : गुरुवार को 12 नए पॉजिटिव केस आये सामने, आंकड़ा बढ़कर 51 पहुंचा

PATNA : बिहार में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मामलों कि अचानक से बाढ़ आ गई है। गुरुवार को अब तक एक 12 नए पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं। 12 नए मामले सामने आने के बाद बिहार में कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 51 हो गई है।


बिहार में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सीवान जिले में सामने आ रहे हैं। सीवान में एक ही परिवार के आज कुल 9 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस परिवार की आज 7 महिलाएं और 2 पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस परिवार का एक सदस्य ओमान की यात्रा कर वापस आया था जिसके बाद संक्रमण फैला। सीवान में दुबई से आये शख्स को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 


आज बेगूसराय जिले से भी दो अन्य पॉजिटिव के सामने आए हैं। इसके पहले भी तबलीगी जमात से जुड़े दो शागिर्दों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। बेगूसराय में जिन दो लड़कों को करना पड़ता है क्या है उनकी उम्र 18 और 15 साल है।