Liquor Ban in Bihar: बिहार में शराबबंदी कानून के 9 साल पूरे, अबतक 14 लाख से अधिक लोग अरेस्ट, सरकार ने गिनाई उपलब्धि Bihar Education News: एक जिले का DEO रहते और कितने आरोप पत्र गठित होंगे ? जनवरी में पहला, मार्च में शुरू हुई दूसरी विभागीय कार्यवाही, आगे क्या होगा.. जुम्मे की नमाज पढ़ने मस्जिद जा रहे बच्चे को अज्ञात वाहन ने रौंदा, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम हंगामा LinkedIn founder : रीड हॉफमैन की दार्शनिक से टेक्नोलॉजी लीडर तक का सफर! PM Narendra Modi: राम नवमी के अवसर पर पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात, नवनिर्मित पंबन रेल पुल का करेंगे उद्घाटन Bihar Politics: वक्फ संशोधन बिल को लेकर बिहार में पोस्टर वॉर, BJP ने लालू-तेजस्वी और राहुल को बताया बाबर का वंशज Tigmanshu Dhulia: “मुझे चापलूसी नहीं आती..”, बड़े एक्टर्स के साथ क्यों काम नहीं करते तिग्मांशु धूलिया, पसंद से लेकर नापसंद तक, किया हर बात का खुलासा कांव-कांव नहीं...ये कौआ इंसानों की भाषा बोलता है, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, काल्या को देखने पहुंच रहे लोग Indian Railways News: रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं! Online Traffic Challan: ऑनलाइन ट्रैफिक चालान चेक करना चाहते हैं, तो इस आसान तरीके को अपनाएं
18-Apr-2020 06:34 PM
PATNA : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को बिहार में मरीज मात दे रहे हैं. सूबे में लगभग 50 प्रतिशत लोगों ने कोरोना को हराकर एक नई जिंदगी हासिल की है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक सूबे में 5 और मरीज ठीक हो गए हैं. जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 42 पहुंच गई है.
बिहार में अब तक कुल 86 मरीज सामने आये हैं. जिसमें 2 लोगों की मौत भी हुई है. मुंगेर और वैशाली जिले के रहने वाले दो मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने एक बड़ी जानकारी साझा करते हुए यह बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 6240 कोरोना जांच के लिए रैपिड टेस्ट किट भेजे गए हैं. बिहार में सीवान के 17, मुंगेर के 6, पटना के 5, गया के 4, गोपालगंज के 3, नालंदा के 2, बेगूसराय, नवादा, सारण, लखीसराय और भागलपुर के एक-एक मरीज स्वस्थ हो गए हैं. बिहार में अब तक 10130 सैंपल जांच किये गए हैं, जिसमें 86 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. सूबे में 302 क्वारंटाइन सेंटर बनाये गए हैं.
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से आज पूरी दुनिया लड़ रही है. इंडिया में भी यह संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 991 नए मामले सामने आये हैं. जबकि 43 लोगों की मौत भी हुई है. जिसके कारण मौत का आंकड़ा 480 पहुंच गया है. इसके साथ ही 1992 कोरोना मरीजों ने इस जानलेवा वायरस को हराकर एक नया जीवन हासिल किया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 991 नए मामले सामने आए हैं वहीं 43 की मौत हुई है. अब तक 1992 लोग ठीक हुए है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 201, मध्य प्रदेश में 69, गुजरात में 41, पंजाब में 13, दिल्ली में 42, तमिलनाडु में 15, तेलंगाना में 18, आंध्र प्रदेश में 14, कर्नाटक में 13, पश्चिम बंगाल में 10, जम्मू-कश्मीर में 5, उत्तर प्रदेश में 14, हरियाणा में 3, राजस्थान में 11, केरल में 3, झारखंड में 2, बिहार में2, असम, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जो विदेशी नागरिक कोरोना वायरस के कारण भारत में फंसे हैं और उनका वीज़ा समाप्त हो गया है या होने वाला है, उनके आवेदन पर विजा की अवधि 3 मई 2020 तक निशुल्क बढ़ाई जाएगी. यह भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के लिए सद्भावना का संकेत है. कोरोना की संकट पर सरकार ने बयान जारी किया है. वीजा पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि विदेशी नागरिकों का वीजा बढ़ाया जाएगा. सरकार ने कहा है कि बिना शुल्क वीजा बढ़ाया जाएगा.