बिहार में युवाओं पर कोरोना बरपा रहा कहर, सबसे अधिक पॉजिटिव मरीजों की उम्र 40 से कम

बिहार में युवाओं पर कोरोना बरपा रहा कहर, सबसे अधिक पॉजिटिव मरीजों की उम्र 40 से कम

PATNA: बिहार में दिन पर दिन कोरोना का कहर जारी है. जो रोज कोरोना मरीजों की रिपोर्ट बिहार में आ रही है उसमें सबसे अधिक 40 साल से कम मरीजों का ही केस आ रहा है. जो रिपोर्ट आ रहा वह बता रहा है कि राज्य में युवाओं पर ही सबसे अधिक कहर कोरोना बरपा रहा है. पहला कोरोना से मरने वाला मरीज भी युवा ही था. 

 युवाओं पर सकंट

कुछ देर पहले ही चौथा अपडेट आया जिसमें 15 कोरोना मरीज की रिपोर्ट आई है. सभी मुंगेर के जमालपुर और सदर बाजार के रहने वाले हैं. इसमें पांच मरीजों की उम्र में 14,18,30,30,46  साल है. जबकि 10 महिलाओं की जो रिपोर्ट आई उनकी उम्र 10,10,12,20,23,25,30,35,37,38 है. तीसरा अपडेट जब आया तो उसमें 5 मरीजों की रिपोर्ट आई. जिसमें एक युवक 28 अस्थावा का रहने वाला है. दो महिला की उम्र 38,55 बक्सर के नया भोजपुर दो महिलाओं की रिपोर्ट आई जिसकी उम्र 6 और 60 साल है. दूसरा अपडेट आया तो उसमें एक 36 साल युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया वह बांका जिले का रहने वाला है. 


गुरूवार को जब स्वास्थ्य विभाग का लास्ट अपडेट किया गया उसमें पटना के एक 35 साल का युवक और सात महिला जिनकी उम्र 8,14,23,23,24,30,57 कोरोना पॉजिटिव निकली. 5वें अपडेट जब कल आया तो उसमें 9 कोरोना मरीज निकले.  पांच पुरूष जो कोरोना पॉजिटिव निकले उनकी उम्र  4,12,17,24,35 साल है. महिलाओं की उम्र 17,18,18 की है. सभी कैमूर के चैनपुर के रहने वाले हैं. सीवान के गोरियाकोठी इलाके के एक 20 साल का युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकला. जो आंकड़े आ रहे हैं उससे यह साफ हो गया है कि बिहार में सबसे अधिक 40 साल से कम उम्र की महिला और पुरूष ही अधिक संक्रमित हो रहे है. बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या कुल बिहार में 193 हो गया है.