बिहार में 3 हजार उद्योगों को खोलने की तैयारी शुरू, सरकार के आदेश के बाद जुटा विभाग

बिहार में 3 हजार उद्योगों को खोलने की तैयारी शुरू, सरकार के आदेश के बाद जुटा विभाग

PATNA : बिहार में करीब 3 हजार औद्योगिक इकाइयों को फिर से चालू करने की तैयारी शुरू हो गई है.  उद्योग विभाग सभी उद्योगों को खुलवाने की तैयारी में जुटा हुआ है.

यह सभी इकाइयां देशव्यापी  लॉकडाउन के कारण बंद पड़ा था, लेकिन केंद्र सरकार के आदेश के बाद 20 अप्रैल से एक बार फिर से सभी उद्योग शुरू हो जाएंगे.  सरकार के आदेश के अनुसार अभी वहीं उद्योग शुरू हो पाएंगे जो या तो औद्योगित क्षेत्र में या  ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं. यानी कि शहरी इलाके में स्थित उद्योग अभी नहीं खुलेंगे.


उद्योग विभाग इन इकाइयों को खुलवाने की तैयारी में जुटा है. बता दें कि औद्योगिक गतिविधियां लॉकडाउन होने के कारण पूरी तरह से बंद है. जिसके कारण कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. खद्यान के समाग्री की किल्लत न हो इसलिए पहले ही  विभाग द्वारा सभी प्रसंस्करण इकाइयों को  खुलवा दिया गया था. अब औद्योगिक इकाइयों के शुरू होने से हजारों लोगों को फिर से काम मिल जाएगा. इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित 2 हजार और ग्रामीण इलाकों में स्थित 1 हजार औद्योगिक इकाइयां 20 अप्रैल से शुरू हो जाएगी.  राज्य सरकार की सहमति मिलने के बाद उद्योग विभाग ने सभी जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधकों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है.