बिहार में मिले कोरोना के 3 और मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 242

बिहार में मिले कोरोना के 3 और मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 242

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां और कोरोना 3 मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 3 और मरीज सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 242  हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ये नए मरीज वैशाली, बक्सर और कैमूर के रहने वाले हैं.


इससे पहले मिला एक मरीज पटना का रहने वाला है. जो खाजपुरा वाली महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है. मरीज की उम्र 24 साल बताई जा रही है. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या पटना में 28 हो गई है.  



उधर, देश में बढ़ते कोरोना के खतरे को लेकर एक अच्छी खबर है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की रफ्तार राष्ट्रीय स्तर पर कम हुई है. कोरोना के नए मामलों में 6 फ़ीसदी की कमी आई है, लेकिन देश में अब तक 25 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. भारत में 779 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है. देश में आज कोरोना वियुस के जो नए मामले सामने आए हैं. उनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 157, जबकि मध्यप्रदेश में 99, पश्चिम बंगाल में 57, तमिलनाडु में 66, आंध्र प्रदेश में 61, राजस्थान में 27, कर्नाटक में 26,जम्मू कश्मीर में 40 नए मामले शामिल हैं.कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना बीमारी 301 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि गुजरात में 127, मध्य प्रदेश में 99, दिल्ली में 53, राजस्थान में 33, आंध्र प्रदेश में 31, उत्तर प्रदेश में 26, तेलंगाना में 25, तमिलनाडु में 23, कर्नाटक में 18, पश्चिम बंगाल में 18 और पंजाब में 17 लोगों की मौत हुई है.



कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की तादाद सबसे ज्यादा आज तमिलनाडु से है. तमिलनाडु में 94 मरीज आज ठीक हुए हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में 26, उत्तर प्रदेश में 22, केरल में 7, कर्नाटक में 6 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.