PATNA : बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में अब जरूरत के मुताबिक के शिक्षकों और कर्मियों को बुलाया जायेगा. शिक्षा विभाग ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को यह निर्देश दिया है कि जरूरत के मुताबिक ही कर्मियों को विश्वविद्यालय बुलाया जाये.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने कुलपतियों को जो पत्र लिखा है. उसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए अपने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति आवश्यकतानुसार सुनिश्चित करें. आगामी 31 मार्च तक विश्वविद्यालयों में कर्मियों से किस तरह सेवाएं ली जाएंगी इससे अब कुलपति तय करेंगे.
शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा है कि विशेष परिस्थितियों में यह व्यवस्था रहनी चाहिए कि शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों को कार्य पर बुलाया जा सके. सभी कर्मियों का संपर्क नंबर प्राचार्य के पास उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है.