बिहार में 18 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी 15 ट्रेनें, 26 का बदल दिया गया रूट, देखें पूरी लिस्ट

बिहार में 18 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी 15 ट्रेनें, 26 का बदल दिया गया रूट, देखें पूरी लिस्ट

PATNA : पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार से गुजरने वाली 15 ट्रेनों को 18 से 22 फरवरी तक रद्द कर दिया है। इसके अलावा 26 ट्रेनों का रूट बदला भी गया है। इस फैसले की मुख्य वजह दानापुर मंडल के कियुल, लखीसराय और शेखपुरा में चलने वाले नन इंटरलॉकिंग कार्य है।


दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आगामी 18 फरवरी से 22 फरवरी तक 4 एक्सप्रेस और 11 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके साथ ही साथ एक्सप्रेस और 15 पैसेंजर ट्रेनों को आंशिक रूप से समापन और प्रारंभ कर चलाया जाएगा। इसके साथ ही साथ 26 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।


पूर्व मध्य रेलवे के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 19 फरवरी को मालदा टाउन पटना ट्रेन नहीं चलेगी। वह 20 फरवरी को पटना मालदा टाउन ट्रेन रद्द रहेगी। 19 और 21 फरवरी तक भागलपुर - मुजफ्फरपुर और मुजफ्फरपुर - भागलपुर ट्रेन नहीं चलेगी। 


इसके साथ ही साथ 18 से 21 फरवरी तक गया - जमालपुर ट्रेन रद्द रहेगी। जबकि जमालपुर - गया 19 से 22 फ़रवरी तक रद्द रहेगी। इसके साथ ही 18 से 21 फरवरी तक जमालपुर-सहरसा स्पेशल नहीं चलेगी। जबकि 19 से 22 फरवरी तक सहरसा-जमालपुर स्पेशल रद्द रहेगी। इसके साथ ही 19 से 22 फरवरी तक गया-जमालपुर गाड़ी नहीं चलेगी।


इसके अलावा 19 से 21 फरवरी तक झाझा-गया ट्रेन रद रहेगी। वहीं, 19 से 21 फरवरी तक गया-झाझा ट्रेन नहीं चलेगी। जबकि 20 और 21 फरवरी को किऊल-गया पैसेंजर नहीं चलेगी। 19 और 20 फरवरी को गया किऊल ट्रेन रद्द रहेगी। इसके साथ ही 19 से 21 फरवरी तक मोकामा-किऊल ट्रेन नहीं चलेगी 20 से 22 फरवरी तक किऊल-मोकामा गाडी रद्द रहेगी।