बिहार में मानसून का काउंटडाउन शुरू, कई हिस्सों में आंधी-बारिश के आसार

बिहार में मानसून का काउंटडाउन शुरू, कई हिस्सों में आंधी-बारिश के आसार

PATNA : बिहार में अब जल्द ही मानसून का इंतजार ख़त्म होने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, मानसून का असर बिहार में 13 जून के बाद दिखाई देगा. लेकिन, इस दौरान बिहार विभिन्न हिस्सों में तेज हवा, आंधी-तूफान, बिजली गर्जन के साथ ही हल्की बारिश के आसार हैं.


बिहार में प्री मानसून की बात करें तो बारिश ने नाै साल का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है. मई में बिहार में 261 एमएम बारिश हुई, जो 2012 के बाद मई होने वाली सर्वाधिक बारिश का रिकाॅर्ड है. पटना में प्री मानसून के दौरान 202.1 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गई, जो सात वर्ष के दौरान सबसे अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में प्री मानसून के दौरान होने वाली बारिश की वजह यास और ताऊते तूफान के साथ ही सक्रिय चक्रवाती हवा और गुजरने वाली ट्रफ रेखा है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की वजह से बिहार में पूरे साल बारिश की संभावना बनी रही है.


बता दें कि पटना के साथ ही बिहार के दक्षिण हिस्से में सोमवार को मौसम शुष्क रहा. आर्द्रता अधिक होने के साथ ही हवा की गति 2 से 3 किलोमीटर प्रति घंटा होने की वजह से उमसभरी गर्मी का अहसास हो रहा था. इसकी वजह से दिन का पारा रविवार की अपेक्षा 4 डिग्री अधिक 35.2 डिग्री और रात में दो डिग्री अधिक 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मंगलवार को पटना में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री होने के आसार हैं. इस दौरान बादल छाए रहेंगे. उमस भरी गर्मी का अहसास होगा.