बिहार: मौसम का बदला मिजाज, सीवान में बूंदाबांदी, कल कई जिलों में बारिश के आसार

बिहार: मौसम का बदला मिजाज, सीवान में बूंदाबांदी, कल कई जिलों में बारिश के आसार

PATNA: सीवान सहित कुछ जिलों में आज बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। हालांकि बारिश होने के बाद उमस भी बढ़ेगी। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने भी आज और कल राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जतायी है। फिलहाल पटना समेत कई जिलों में तापमान काफी बढ़ा हुआ था। आसमान में बादल छाने से कुछ जिलों में तापमान थोड़ा कम हुआ है। 


कल गुरुवार को पटना सहित गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, वैशाली, शिवहर एवं समस्तीपुर में आंधी के साथ बारिश होने की उम्मीद है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार ने कहा कि राजधानी में पछुआ चलने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस तरह की स्थिति बुधवार तक बने रहने की उम्मीद है।


कल गुरुवार को आंधी के साथ राज्य के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। कल दोपहर बाद मौसम में बदलाव हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि वैशाखी का दौर है। ऐसे में कभी भी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है।