PATNA: बिहार में कोरोना संक्रमण जांच और तेज करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज 6240 रैपिड टेस्ट किट बिहार को पहली किस्त में भेजा है. इससे जांच में पहले के अपेक्षा और तेजी आएगी.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि बिहार में आज दोपहर 6240 रैपिड टेस्ट किट उपलब्ध कराए गए हैं. क्योंकि यह पहली किश्त के रूप में है. एक एंटीबॉडी आधारित किट है. विभाग इसके उपयोग के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार कर रहा है.
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को भेजा किट
केंद्र सरकार की और से कोरोना टेस्ट में तेजी लाने के लिए कई राज्यों को रैपिट टेस्ट किट फ्लाइट से भेजा जा रहा है. शुक्रवार को आंध्र प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों को कोरोना संक्रमण के हिसाब से भेजा रहा है. बता दें कि 50 हजार रैपिड एंटीबॉडी किट की खरीद के लिए बीएमएसआईसीएल ने टेंडर निकाला है. इस किट से 10 मिनट में निगेटिव-पॉजिटिव की जानकारी मिल जाती है. इसके अलावा इस जांच से संदिग्ध मरीज की इम्युनिटी की भी जानकारी मिल जाती है. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 85 है. जिसमें 37 लोग ठीक हो चुके है. 2 लोगों की मौत हो चुकी है.