बिहार की तनुश्री को मिस इंडिया 2023 में मिली जगह, टॉप 30 में शामिल हुई पटना की बेटी

बिहार की तनुश्री को मिस इंडिया 2023 में मिली जगह, टॉप 30 में शामिल हुई पटना की बेटी

PATNA: फेमिना मिस इंडिया ने शुक्रवार को अपने टॉप 30 कंटेस्टेंट के नामों की घोषणा कर दी. जिसमें बिहार के तरफ से पटना की तनुश्री रिप्रेजेंट करेगी. टॉप 30 में तनुश्री ने अपनी जगह बना ली है. देश के कई राज्यों से आई कंटेस्टेंट से ग्रैंड फिनाले में अब तनुश्री मिस इंडिया 2023 के ताज के लिए मुकाबला करेंगी. 


मिस इंडिया में जगह कैसे बनाई उन्होंने इस पर बताया कि मिस इंडिया में फॉर्म भरने के लिए जगह के अनुसार तीन क्राइटेरिया है. सबसे पहले जिस जगह आपका जन्म हुआ, फिर आपके माता-पिता का जहां जन्म हुआ है और तीसरा वर्तमान में जहां आप रहते हैं. तनुश्री ने बताया कि उन्होंने बिहार से फॉर्म नहीं भर भाई थी. इसलिए दिल्ली से उन्होंने अप्लाई किया, लेकिन अंत में उनका सिलेक्शन बिहार के लिए ही हुआ. 


आपको बता दें कि तनुश्री का जन्म पटना में हुआ है. उनका पूरा परिवार पटना के दानापुर में रहता है. वो दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना से अपनी पढ़ाई की. जिसके बाद फैशन डिजाइनिंग के लिए वो दिल्ली चली गई. ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करने के बाद 2020 में तनुश्री ने मॉडलिंग शुरू कर दी. जिसमें उन्होंने काफी बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ मिलकर काम किया. फोटो शूट और साथ ही रैंप वॉक भी किया है. 


आपको बता दें 2015 में तनुश्री मिस बिहार की फर्स्ट रनर अप रही थी. इसके बाद 2017 में उन्होंने मिस इंडिया के लिए फॉर्म भरा था, लेकिन तब बिहार से टॉप 3 तक ही वो जगह बना पाईं. इसके बाद उन्होंने 2020 में भी मिस इंडिया के लिए अप्लाई किया था और बिहार से टॉप 5 में रहीं. उन्होंने इस साल एक बार फिर से मिस इंडिया 2023 में अप्लाई किया और टॉप 30 में शामिल हुई.