आज आने वाली थी बिहार की इस अफसर बिटिया की बारात, देश की सुरक्षा को देख कैंसिल की शादी

आज आने वाली थी बिहार की इस अफसर बिटिया की बारात, देश की सुरक्षा को देख कैंसिल की शादी

SIWAN : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरे से बचने के लिए पीएम ने 21 दिन के लिए पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है. पीएम ने हाथ जोड़कर लोगों से घर में रहने की अपील की है. सिर्फ आवश्यक काम के लिए ही लोग घर से निकल सकते हैं.

देश में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बिटिया ने इसी सप्ताह होने वाली अपनी शादी को कैंसिल करने का निर्णय लिया है. अफसर बिटिया ने कहा कि देश के नागरिक होने के नाते उसका पहला कदम देश के लिए होगा और अभी के समय में देश में सोशल डिस्टेंसिंग की जरुरत है. उनके इस निर्णय में दोनों परिवार साथ हैं और सभी ने आपस में विचार-विमर्श इस सप्ताह में होनेवाली शादी को कैंसिल कर दिया है. 


बताया जा रहा है कि अपर अनुमंडल पदाधिकारी छपरा के पद पर तैनात अर्शी शाहीन की शादी 25 मार्च यानि आज होने वाली थी. कोरोना वायरस को लेकर सामाजिक दूरी को बरकरार करने के आह्वान को देखते हुए दोनों पक्षों ने इस कैंसिल कर दिया है.  अर्शी शाहीन की शादी पटना के बाढ़ अपर अनुमंडल पदाधिकारी से होनेवाली थी. यह फैसला दोनों पदाधिकारियों ने आपसी रजामंदी से लिये गये हैं.