बिहार की धरती से मोदी को घेरेगी कांग्रेस, 10 अक्टूबर से आर्थिक मंदी को लेकर पटना से प्रदर्शन की शुरुआत

बिहार की धरती से मोदी को घेरेगी कांग्रेस, 10 अक्टूबर से आर्थिक मंदी को लेकर पटना से प्रदर्शन की शुरुआत

PATNA :  कांग्रेस ने देश में आर्थिक मंदी को लेकर मोदी को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. देश भर में विरोध प्रदर्शन करने जा रही कांग्रेस पार्टी ने शंखनाद के लिए बिहार की धरती को चुना है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ आर्थिक मंदी को मुद्दा बनाने में जुटी कांग्रेस 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी.

बिहार में दो चरणों में आर्थिक मंदी को प्रदर्शन
कांग्रेस पार्टी बिहार में आर्थिक मंदी के मुद्दे पर आंदोलन करने की तैयारी में है. कांग्रेस 10 से 25 अक्टूबर के बीच राजधानी पटना सहित दूसरे जिलों में जनता के बीच पहुंचकर उन्हें मंदी के कारण हो रहे नुकसान के बारे में बताएगी. कांग्रेस आर्थिक मुद्दों पर बीजेपी को घेरने के लिए खास रणनीति बनाने में जुटी है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने बिहार में दो चरणों में आर्थिक मंदी को लेकर जनता के बीच मुहिम चलाने की तैयारी की है. 10 से 15 अक्टूबर के बीच पहले जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके बाद 25 अक्टूबर तक जिला और प्रखंड स्तर पर धरना-प्रदर्शन कर आंदोलन खड़ा करने की कोशिश की जाएगी. 

प्रखंड स्तर तक आंदोलन खड़ा करने की कोशिश
देश की अर्थव्यवस्था में जोरदार मंदी देखी जा रही है. मंदी के कारण कई बड़ी कंपनियों ने उत्पादन बंद दिया है. अर्थशास्त्रियों का मानना है कि बाजार के सुस्त पड़ने से जनता प्रभावित हो रही है. इससे लगातार नौकरियां जा रहीं हैं. बता दें कि पार्टी आलाकमान के निर्देश पर कांग्रेस इतना बड़ा आंदोलन करने जा रही है. जिसमें प्रखंड स्तर तक आंदोलन खड़ा करने की कोशिश की जा रही है. पार्टी ने इसे लेकर निर्देश भी कार्यकर्ताओं को जारी कर दिया है. कांग्रेस का मानना है कि आर्थिक मंदी की तूफान में जो घाटा हो रहा है. उसे लोगों को बता कर सरकार की घेराबंदी की जा सकती है.