सीवान में डबल मर्डर से सनसनी: पुल के पास बोरे में बंद मिले दो युवकों के शव, हत्या कर फेंकने की आशंका

Bihar Crime News: सीवान के जीबीनगर थाना क्षेत्र में पिपरा चंवर के ददंवा पुल के पास दो युवकों की निर्मम हत्या के बाद उनके शव बोर में फेंके गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 13 Dec 2025 04:08:29 PM IST

Bihar Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: बड़ी खबर बिहार के सीवान से आ रही है, जहां डबल मर्डर की वारदात से हड़कंप मच गया है। पुल के पास बोरे में बंद दो युवकों का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या कर शव को लाकर फेंका गया है।


दरअसल, सीवान जिले के जीबीनगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। पिपरा चंवर के ददंवा पुल के पास दो युवकों की निर्मम हत्या कर दी गई और फिर साक्ष्य छिपाने के लिए उनके शवों को बोर में बांधकर फेंक दिया गया।


स्थानीय लोगों को रास्ते से गुजरते समय दुर्गंध महसूस हुई और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोर खोलकर देखा तो उसमें दो युवकों के शव मिले। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


अभी तक दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और आरोपी पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना के बाद सीवान में एक बार फिर से सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।