बिहार के वुहान से राहत की खबर, सीवान से 41 संदिग्धों के जांच रिपोर्ट नेगेटिव आए

बिहार के वुहान से राहत की खबर, सीवान से 41 संदिग्धों के जांच रिपोर्ट नेगेटिव आए

PATNA : बिहार का वुहान बन चुके सीवान से इस वक्त की राहत की खबर सामने आ रही है. सीवान में लगातार कोरोना के मामलों को देखा जा रहा था लेकिन अब राहत की खबर यह है कि सीवान से लिए गए 41 जांच के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं.



सिवान का पचरुखी वह इलाका है जहां दुबई से लौट कर आए व्यक्ति को पॉजिटिव पाया गया था. इस इलाके में उसके संपर्क में आए लोगों का कोरोना वायरस कराया गया लेकिन वह सभी लोग नेगेटिव पाए गए हैं. इसका मतलब यह हुआ कि दुबई से आए शख्स से इलाके में कोई संक्रमण नहीं हुआ है, जबकि रघुनाथपुर के पंजवार गांव में ओमान से आए एक शख्स के कारण दर्जनों लोग संक्रमित हो चुके हैं. 


बता दें कि इससे पहले सीवान के एक गांव में 21 मार्च काे ओमान के मस्कट से आया युवक पहले खुद काेराेना का मरीज हाे गया है. जिसकी चपेट में आने से 23 लाेग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उसके मरीज बनने से पहले सीवान में चार ही केस आया था जाे अब बढ़कर 29 हाे गया है. हालांकि उसका दावा है कि वह हाेम क्वारेंटाइन में था.


मरीजों की बढ़ी तादाद की वजह से सीवान की सीमा काे सील कर दिया गया है. सीवान में कमिश्नर व डीआईजी कैंप कर रहे हैं. जिस पंचायत का वह युवक है, वहां पर पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई है.