बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का दावा- कोरोना जांच के सभी संसाधन सरकार के पास मौजूद

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का दावा- कोरोना जांच के सभी संसाधन सरकार के पास मौजूद

PATNA :बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने दावा किया है कि बिहार में कोरोना की जांच के लिए तमाम तरह से संसाधन मौजूद हैं। आवश्यक किट सरकार के पास जरूरी मात्रा में उपलब्ध हैं।सरकार के इस दावे से माना जा रहा है कि अब बिहार में जांच की गति और तेज हो सकेगी।


स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कोरोना जांच के लिए आवश्यक सभी संसाधनों का आंकड़ा ट्वीट के जरिए जारी कर बताया है कि बिहार में अभी पीपीई किट 17565, थ्री प्लाई मास्क 440775, एन95 मास्क 66618, सेनेटाइजर( 500 एमएल) 29223, वीटीएम 3500 और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट 8750 की संख्या में मौजूद हैं।


बिहार में जिस तरह कोरोना के मामले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े हैं उसके पीछे जांच की गति तेज होना ही माना जा रहा है । बिहार में अब तक कोरोना के छह जांच केन्द्र बनाए गये हैं। पटना एम्स, पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, आरएमआरआई, डीएमसीएच और एसकेएमसीएच में कोरोना जांच का काम चल रहा है।वहीं बिहार में कोरोना की जांच में तेज़ी लाने के लिए अब पटना स्थित टीबीडीसी में भी इसकी जांच जल्द शुरू की जाएगी।


बता दें कि  बिहार में आज तीन और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।  बक्सर से 30 साल और 28 साल के दो मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही सूबे में आंकड़ा अब 89 पहुंच गया है।बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को अब तक कुल 3 मरीज सामने आ गए हैं। जिसमें बक्सर के 2 और नालंदा का एक मरीज शामिल है। बक्सर में इससे पहले भी दो तब्लीगी जमात से जुड़े कोरोना मरीज सामने आये थे। इन्हीं के संपर्क में आने से दो और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव सामने आई है। जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। महिला की उम्र 28 साल और पुरुष की उम्र 30 साल बताई जा रही है।