बिहार के सबसे बड़े कोरोना कैरियर को आज अस्पताल से मिलेगी छुट्टी, कोरोना निगेटिव हो चुका है नालंदा का शख्स

बिहार के सबसे बड़े कोरोना कैरियर को आज अस्पताल से मिलेगी छुट्टी, कोरोना निगेटिव हो चुका है नालंदा का शख्स

PATNA :  बिहार के सबसे बड़े कोरोना कैरियर नालंदा वाले शख्स की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है. जिसके बाद बुधवार को एक्सरे कराने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जा सकती है. अभी उसे रिकवरी जोन में रखा गया है. 

दुबई से आए इस शख्स के संपर्क में आने से अब तक 26 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें पटना के सुल्तानगंज इलाके में रहने वाला उसका ससुर भी शामिल है. लेकिन 26 लोगों में कोरोना फैलाने वाले इस शख्स की दोबारा रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली है.


बिहारशरीफ से लगातार कोरोना पॉजिटिव के सामने आने के बाद लोग दहशत में हैं. युवक के चेन को हर रोज खंगाला जा रहा है और इसकी चेन हर रोज बढ़ जा रही है. दुबई से आए युवक के संपर्क में आने वाले 3 परिजन अगले दिन ही कोरोना पॉजिटिव गए थे . जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई थी. शख्स के मोहल्ले को सील कर दिया गया था. वह जितने भी लोगों के कॉन्टैक्ट में रहा था, सबकी जांच की गई. जिसके बाद पता चला कि युवक के परिवार के लोग के साथ ही एक इलाज करने वाले एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं युवक के संपर्क में आने वाले डॉक्टर के 17 परिजन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.