बिहार: सरकारी हॉस्पिटल PMCH और NMCH में मरीजों की ये मांग होगी पूरी, मिलेगी बड़ी सुविधा

बिहार: सरकारी हॉस्पिटल PMCH और NMCH में मरीजों की ये मांग होगी पूरी, मिलेगी बड़ी सुविधा

PATNA: बिहार के सबसे बड़े हॉस्पिटल  PMCH और NMCH में मरीजों की सुविधा बढ़ाने के लिए बेड का प्रीफैब्रिकेटेड फील्ड अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा. बता दें बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए 100 बेड का निर्माण होगा. इस कार्य पर 7.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे. साथ ही इस मेडिकल कॉलेज में दो करोड़ रुपये की लागत से 20 बेड के ICU का निर्माण भी कराया जायेगा. 


इसके साथ PMCH में 20 बेड का, और श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 30 बेड के ICU के निर्माण की तैयारी है. विभाग द्वारा हॉस्पिटल में और भी सुविधाओं को जोड़ने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है जून के पहले सभी हॉस्पिटल में आइसीयू की सुविधा का बढ़ोतरी हो जायेगा.


बता दे बिहार में 30 जनवरी से 13 अप्रैल तक अभियान के जरिए से अधिकतम संख्या में आभा आइडी और टेलीकंसल्टेशन का टारगेट निर्धारित किया गया है. इस आभा आइडी में हर व्यक्ति का हेल्थ प्रोफाइल होगा. इससे उस व्यक्ति के बीमार पड़ने पर ID से पूरा ब्योरा चिकित्सक प्राप्त कर सकते हैं. बिहार में आभा आइडी अभियान के जरिए से राज्य में कुल 20,31,000 आभा आइडी विकसित करने और हर जगह 47,225 टेलीकंसल्टेशन करने का लक्ष्य निर्धारित है. अभियान में सबसे ज्यादा उपलब्धि करने वाले राज्यों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाना है.