बिहार के प्राइवेट स्कूलों में 2 महीने की फी माफ, शिक्षा विभाग ने दिया बड़ा निर्देश

बिहार के प्राइवेट स्कूलों में 2 महीने की फी माफ, शिक्षा विभाग ने दिया बड़ा निर्देश

PATNA :  प्राइवेट स्कूलों की फीस को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला सामने आया है। लॉकडाउन में अभिभावकों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। लॉकडाउन के दौरान किसी तरह के फीस का भुगतान उन्हें नहीं करना होगा। 

प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुृए कहा कि कोई भी स्कूल मासिक फीस और ट्रांसपोर्टेशन फीस की मांग नहीं करेगा । केवल ऑनलाइन क्लास लेनेवाले स्कूल ही ले मासिक फीस ले सकेंगे। 

शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक किसी भी हालत में ट्रांसपोर्टेशन फीस नहीं लेना है। अभिभावकों को मार्च और अप्रैल की  फीस में बड़ी राहत मिलेगी। शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि स्कूलों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।