PATNA: बिहार के नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने आज शपथ ली. बिहार राजभवन में नए राज्यपाल का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. जिसके अब राज्य के 41वें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर बन गए. उन्हें हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने शपथ दिलाया.
इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में CM नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बिहार विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी, सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, मंत्री अशोक चौधरी, विजय चौधरी,बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ तमाम नेता गण मौजूद रहे.
वहीं बिहार के नए गवर्नर अपने शपथ ग्रहण को लेकर आज सुबह 9.45 बजे दिल्ली से पटना पहुंचें. इसके बाद उनके शपथ समारोह शुरू हुआ. इस शपथ ग्रहण में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विप के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर और विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी मौजूद रहे. बता दे इससे पहले फागु चौहान ने बिहार के 40वें राज्यपाल के रूप में 29 जुलाई, 2019 को शपथ ली थी. अब उन्हें मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है.