बिहार के लाल को मिला अयोध्या राम मंदिर निर्माण में शामिल होने का मौका, UP का तेज-तर्रार IAS अफसर है मधुबनी का बेटा

बिहार के लाल को मिला अयोध्या राम मंदिर निर्माण में शामिल होने का मौका, UP का तेज-तर्रार IAS अफसर है मधुबनी का बेटा

PATNA : बिहार के लाल को ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण से जुड़ने का मौका मिला है। मधुबनी के लाल को  राम मंदिर ट्रस्ट का नॉमिनी मेंबर बनाया गया है। दरअसल ये बिहारी फिलहाल अयोध्या का डीएम है और इस नाते उन्हें इस ट्रस्ट से जोड़ा गया है। अनुज कुमार झा यूपी के तेज-तर्रार आईएएस अधिकारियों में शुमार किए जाते हैं।


राम मंदिर ट्रस्ट में अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा को भी नोमिनी मेंबर के रूप में शामिल किया गया है। उन्होनें श्रीराम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बुधवार को पहली बैठक में शिरकत भी किया।  पिछले ही साल उन्हें अयोध्‍या का डीएम बनाया गया था।राम मंदिर पर जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था, उस समय डीएम अनुज कुमार झा ने अयोध्या और आसपास के इलाकों में लॉ एंड ऑर्डर को बखूबी निभाया था। इसके बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर डीएम अनुज झा को यूपी सरकार की 'फेवरिट लिस्ट' में शामिल किया गया था।


अनुज कुमार झा बिहार के मधुबनी जिले के निवासी हैं । अनुज 2009 बैच के यूपी कैडर के आइएएस अधिकारी हैं।  और यूपी में काफी तेज-तर्रार अफसर में गिने जाते हैं। अयोध्‍या के पहले अनुज कुमार झा ने रायबरेली, बुलंदशहर, कन्नौज और महोबा आदि जिलों में भी बतौर डीएम उम्दा काम किया है।