बिहार के किस शहर में हैं कितने कोरोना मरीज, सूबे के 60 मरीजों का यहां देखिये पूरा डाटा

बिहार के किस शहर में हैं कितने कोरोना मरीज, सूबे के 60 मरीजों का यहां देखिये पूरा डाटा

PATNA : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण इंडिया में संकट की स्थिति बनती जा रही है. बिहार में भी पिछले दो दिनों के अंदर कोरोना को लेकर तस्वीर एक दम बदल गई है. बिहार के सीवान में मामले तेजी के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं. वहाँ अब तक कुल 29 मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक बिहार के 11 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं. हालांकि पटना और मुंगेर जिला फिलहाल कोरोना फ्री बन गया है. क्योंकि यहां अभी की एक्टिव केस नहीं है.


बिहार में इस महामारी से अब तक एक ही व्यक्ति की मौत हुई है. वह व्यक्ति मुंगेर का रहने वाला था और कतर से आया था. पटना एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई थी. बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सीवान के दो लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसमें एक 10 साल की लड़की और 28 साल का युवक शामिल है. उन्होंने कहा कि ये दोनों भी उसी परिवार के सदस्य हैं, जो ओमान से आए कोरोना संक्रमित के सपंर्क में आए थे. सीवान जिले के पंजवार गांव में 11 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.


यहां देखिये पूरी लिस्ट -
सीवान में 29
मुंगेर में 7
पटना में 5
गया में 5
बेगूसराय में 5
गोपालगंज में 3
नालंदा में 2
लखीसराय में 1
सारण में 1
नवादा में 1
भागलपुर में 1