DESK: बिहार के कई जेलों में एक साथ छापेमारी की गयी। SDO और ASP के नेतृत्व में अहले सुबह 4 बजे यह छापेमारी की गयी थी। एक साथ कई जेलों में की गयी यह छापेमारी करीब तीन घंटे तक चली। पटना के बेऊर जेल में की गयी छापेमारी में 5 मोबाइल, चार्जर, चाकू और गांजा का पुड़िया बरामद किया गया।
मोतिहारी सेंट्रल जेल से मोबाइल सिम कार्ड और पेन ड्राइव मिला है। वही इस दौरान मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में भी छापेमारी की गयी। एक साथ बिहार के कई जेलों में की गयी छापेमारी से जेल परिसर में हड़कंप मचा हुआ है।
भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा और विशेष केंद्रीय कारा में भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी निताशा गुड़िया के नेतृत्व में छापेमारी की गई। वही कैंप जेल में भी इस दौरान एसडीओ आशीष नारायण, एएसपी पूरन झा समेत कई अधिकारियों ने भी छापेमारी की। एसएसपी ने बताया कि जेल में छापेमारी के दौरान किसी प्रकार का सामान बरामद नहीं किया गया।