ब्रेकिंग न्यूज़

आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

बिहार के इस शख्स की MP में हो रही तारीफ, CM ने इनाम का किया एलान, जानिए.. क्या है पूरा मामला

1st Bihar Published by: Updated Mon, 15 Aug 2022 05:03:40 PM IST

बिहार के इस शख्स की MP में हो रही तारीफ, CM ने इनाम का किया एलान, जानिए.. क्या है पूरा मामला

- फ़ोटो

DESK : बिहार के लोग जहां भी जाते हैं कड़ी मेहनत के बल पर अपना लोहा मनवा ही लेते हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी शख्स ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। जिसके कारण मध्य प्रदेश में बिहार के इस शख्स की खूब सराहना हो रही है। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के इस शख्स को इनाम के तौर पर दो लाख रुपए देने का एलान कर दिया है। इस शख्स ने काम ही कुछ ऐसा कर दिया है कि लोग उसकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं।


दरअसल, पिछले दिनों मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी क्षेत्र में कारम नदी पर करीब 305 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीनडैम में दरार आने के बाद शिवराज सिंह सरकार की नींद उड़ गई थी। इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि अगर डैम टूटा को भारी तबाही लेकर आएगा। इस डैम में दरार आने के बाद पानी का रिसाव भी शुरू हो गया था। एहतियात के तौर पर 11 गांवों को खाली कराने का निर्देश सरकार की तरफ से जारी किया गया था। 


इस बीच इस बड़ी आपदा से लोगों को बचाने के लिए मुजफ्फरपुर के संजय कुमार भारती और उनकी टीम ने जान की परवाह किए बगैर कारम नदी में चैनल का निर्माण किया। बांध की दीवार में दरार और पानी के रिसाव का पता चलने के बाद उससे पानी निकालने के लिए एक नहर खोदी गई ताकि बांध पर दबाव कम किया जा सके। इस दौरान संजय कुमार जान जोखिम में डालकर पोकलेन मशीन के जरिए नहर बनाने में लगे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद नहर का निर्माण किया गया और एक बड़ी तबाही होने से टल गई।


इधर, सोमवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के संजय कुमार की जमकर तारीफ की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीन दिन पहले कारम नदी पर निर्माणाधीन बांध में रिसाव की सूचना के बाद बड़ा खतरा सामने आया था, ‘लेकिन यह खतरा अब टल गया है।


उन्होंने कहा कि बांध से पानी निकालने के लिए रास्ता बनाने के लिए संजय समेत अन्य अर्थ मूविंग मशीन के चालकों ने अपनी जान खतरे में डालकर लोगों की जान बचाई। सीएम ने संजय समेत सभी अर्थ मूविंग मशीन के चालकों को दो-दो लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए जाने का एलान किया। सम्मान मिलने के बाद संजय कुमार भारती ने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए उन्हें खुद के ऊपर गर्व है।