बिहार के हर थाने में होगी महिला पुलिस की तैनाती, पुलिसिंग को दुरुस्त करने के लिए नीतीश ने की हाई लेवल मीटिंग

बिहार के हर थाने में होगी महिला पुलिस की तैनाती, पुलिसिंग को दुरुस्त करने के लिए नीतीश ने की हाई लेवल मीटिंग

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण के अपने एजेंडे को अब पुलिसिंग में भी प्राथमिकता देने का फैसला किया है. बिहार के सभी थानों में महिला पुलिस पदाधिकारी और महिला पुलिस की तैनाती होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज क्राइम कंट्रोल को लेकर एक का हाई लेवल मीटिंग की. सीएम ने बैठक के दौरान यह निर्देश दिया कि सभी थानों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए.


शुक्रवार को सीएम नीतीश ने मीटिंग में कहा कि इससे थाने में आकर शिकायत करने वाली महिलाओं का मनोबल बढ़ेगा और उनकी शिकायतों का समाधान भी ठीक तरीके से हो पाएगा. मुख्यमंत्री के इस निर्देश को अब बिहार पुलिस के अंदर महिला सशक्तिकरण के ब्लूप्रिंट के तौर पर देखा जा रहा है. इसके अलावा बिहार में पुलिसिंग को दुरुस्त करने के लिए सीएम नीतीश ने कई तरह के निर्देश दिए हैं. जमीन विवाद से जुड़े मामलों को खत्म करने और जमीन विवाद से जुड़े मामलों का निपटारा करने के साथ अपराधिक घटनाओं में नियंत्रण को लेकर नीतीश ने बिहार पुलिस को नया होमवर्क दिया है.


बिहार में अब सभी जिलों के डीएम और एसपी महीने में एक बार जमीन संबंधित आपसी विवाद को खत्म कराने के लिए बैठक करेंगे. साथ ही साथ जिले में तैनात एसडीओ और एसडीपीओ को 15 दिनों में एक बार इस तरह की बैठक करनी होगी. जबकि अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष हर हफ्ते नियमित रूप से बैठकर जमीन विवाद से जुड़े मामलों का निपटारा कराएंगे.


क्राइम कंट्रोल और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हाई लेवल मीटिंग के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य के हर जिले में रात्रि गश्ती को बढ़ावा दिया जाए. नाइट पेट्रोलिंग होने से अपराधियों का मनोबल नीचे जाता है और पुलिस की मुस्तैदी से विधि व्यवस्था बनी रहती है. इसके अलावा सीएम नीतीश ने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


सीएम नीतीश ने कहा कि अपराध अनुसंधान के काम में कोई लापरवाही ना हो इसके लिए भी बार-बार समीक्षा की आवश्यकता है. सीएम की इस हाई लेवल मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के डीजीपी एसके सिंघल और पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार भी जुड़े हुए थे. इनके अलावा बिहार पुलिस के तमाम आलाधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ इस बैठक में मौजूद रहे.


हाई लेवल मीटिंग में बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद के साथ-साथ विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक जे एस गंगवार भी जुड़े हुए थे.