शराब तस्करों पर अब कसेगी नकेल, सम्राट चौधरी ने कहा.. हर पंचायत में लगेंगे CCTV कैमरे

शराब तस्करों पर अब कसेगी नकेल, सम्राट चौधरी ने कहा.. हर पंचायत में लगेंगे CCTV कैमरे

PATNA : शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए बड़ी तैयारी शुरू हो रही है. पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जैसे ही पंचायत चुनाव खत्म होगी, वैसे ही हर पंचायत में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू हो जाएगा, जो नीतीश सरकार की शराबबंदी कानून को और भी प्रभावी बनाएगा. 


आज बीजेपी कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जब सभी पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे, तब अवैध धंधा करने वाले लोगों पर नजर रखना आसान हो जाएगा. कैमरे की मदद से अपराधियों पर भी नजर रखने में आसानी होगी. 


बता दें कि बिहार में कुल 8471 पंचायत हैं. हर पंचायत में 100 सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी है, जिसमें लाखों की लागत आएगी. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शराबबंदी को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद इंटरनल सर्विलांस टीम गठित कर दी गई है. शराबबंदी कानून को लागू कराने के लिए पुलिस मुख्यालय ने खास रणनीति भी बनाई है. 


पंचायत चुनाव के समाप्त होते ही ऑपरेशन न्यू ईयर शुरू कर दिया जाएगा. यह ऑपरेशन 15 दिसंबर से जनवरी के पहले हफ्ते तक चलेगा. यह अभी तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन होगा. पंद्रह दिसंबर को पंचायत चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. इसके बाद शराब तस्करों पर नकेल कसी जाएगी.