बिहार के बाद शाह का मिशन बंगाल, वर्चुअल रैली से आज ममता को देंगे चुनौती

बिहार के बाद शाह का मिशन बंगाल, वर्चुअल रैली से आज ममता को देंगे चुनौती

KOLKATA : बिहार और उड़ीसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में वर्चुअल रैली को संबोधित करने वाले हैं. बिहार के बाद शाह का मिशन बंगाल आज एक्टिवेट होगा. अमित शाह आज वर्चुअल रैली में ममता सरकार को निशाने पर रख सकते हैं. आखिरी बार शाह ने कोलकाता में 1 मार्च को रैली की थी, सीएए  के समर्थन में उन्होंने शहीद मीनार मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया था.


अमित शाह आज सुबह 11 बजे जनसंवाद वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे, जिसमें पश्चिम बंगाल के बीजेपी कार्यकर्ता और पार्टी के समर्थक के जुड़ेंगे, ताकि रैली को बीजेपी के तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक साथ दिखाया जाएगा. इसके पहले उन्होंने सोमवार को ओडिशा में वर्चुअल रैली को संबोधित किया था. बीजेपी देश भर में कुल 75 वर्चुअल रैली का आयोजन कर रही है, जिसका मकसद मोदी सरकार के 1 साल के कामकाज का लेखा-जोखा देना और जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं वहां वोटरों को अपने साथ जोड़ना है.


माना जा रहा है कि अमित शाह की रैली में आज कोरोना महामारी के अलावे अम्फान तूफान के कारण मार झेल रही पश्चिम बंगाल की जनता को केंद्र सरकार की तरफ से दी गई मदद पर चर्चा करेंगे. शाह चक्रवात की आपदा के दौरान ममता सरकार की नाकामियों की भी चर्चा कर सकते हैं. पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने सोमवार को ही अपनी प्रदेश इकाई का गठन किया था. पश्चिम बंगाल में बीजेपी में कई नए चेहरों को बड़ी भूमिका दी गई है. ऐसे में शाह की रैली संगठन के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.