बिहार के 4 जिले बने कोरोना फ्री, 14 मरीजों ने कोरोना को हराया

बिहार के 4 जिले बने कोरोना फ्री, 14 मरीजों ने कोरोना को हराया

PATNA : एक तरफ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से इंडिया परेशान हैं. देश भर में आकंड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राहत भरी एक बड़ी खबर इस वक्त पटना से सामने आ रही है. जहां कोरोना से प्रभावित 4 जिले फिलहाल कोरोना फ्री हो गए हैं. बिहार में अब तक 11 जिलों में कोरोना के मामले सामने आये थे. इसमें से 4 जिलों में अब कोरोना का खात्मा हो गया है. यानी कि अब महज 7 जिलों में ही कोरोना के एक्टिव केस हैं.


बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में अब तक 64 मामले सामने आये हैं. जिसमें से 26 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. जबकि एक व्यक्ति की मौत कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से हुई है. फिलहाल सूबे में अभी भी 37 केस एक्टिव हैं. देश में फिलहाल स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिया में अभी तक 9 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. केंद्र की ओर से जारी डाटा के मुताबिक भारत में 9152 केस सामने आये हैं, जिसमें से 7987 केस अभी भी एक्टिव हैं. जबकि 308 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है. इसके साथ ही 856 लोग कोरोना को मात देकर एक नई जिंदगी हासिल किये हैं. 


बिहार में अब तक 11 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसमें से 7 जिले ही फिलहाल प्रभावित हैं. क्योंकि मुंगेर, पटना, नालंदा और लखीसराय के मरीजों के शत प्रतिशत रिजल्ट सामने आ गए हैं. पटना के सभी 5 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. इसके साथ ही नालंदा के सभी दो मरीज और लखीसराय के एक मरीज ने कोरोना को मात देकर नए जीवन को हासिल किया है. यह बिहार स्वास्थ्य विभाग के मेहनत का नतीजा है कि जिस तरीके से हालात बिहार में बेकाबू हो रहे थे. ऐसी स्थिति में डॉक्टर्स ने काफी अच्छा काम किया. डॉक्टर्स के सराहनीय काम का ही नतीजा है कि मुंगेर में एक मौत होने के बाद वहां के 6 मरीज आज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. पिछले दो दिनों के अंदर बिहार में मरीजों के ठीक होने के आंकड़े में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. सूबे कोरोना संक्रमित लगभग 40 प्रतिशत मरीज आज ठीक हो गए हैं. जिसके कारण बिहार के चार जिले पटना, मुंगेर, नालंदा और लखीसराय फिलहाल कोरोना फ्री हो चुके हैं. इन सभी जिलों में 14 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है.