Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन!
29-Apr-2020 04:43 PM
PATNA : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का कहर बिहार में थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्वी इलाके में दहशत फैलाने के बाद कोरोना ने अब नेपाल बॉर्डर से सटे इलाके यानी कि सूबे के उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी इलाकों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. मधुबनी, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण के बाद पश्चिमी चंपारण में भी कोरोना ने एंट्री मार दी है. वेस्ट चंपारण जिले के योगापट्टी इलाके से एक साथ 5 कोरोना के मरीज पाए जाने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है.
बिहार के हालात काफी तेजी के सतह बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं. बुधवार को जारी दूसरे अपडेट में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 5 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही बिहार में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 383 हो गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पश्चिमी चंपारण जिले के सनीचरी गांव में 5 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव पाई गई है. जिसमें सभी लोग पुरुष हैं. 27-27 और 35-35 साल के 4 मरीज बल्कि 40 साल का एक मरीज श,मिल है.
बॉर्डर इलाके से मिले 17 मरीज
नेपाल से सटे बिहार के बॉर्डर इलाके में कोरोना ने जोरदार तरीके से दस्तक दी है. बिहार में मोतिहारी और बेतिया के साथ-साथ उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी का सारा इलाका सेफ मना जा रहा था. लेकिन अब इन इलाकों में कोरोना जैसे जानलेवा वायरस के 17 मरीज मिल चुके हैं. पूर्वी चंपारण से 5, पश्चिमी चंपारण से 5, मधुबनी से 5 और सीतामढ़ी और अररिया से जिले से एक मरीज मिले हैं.
7 नए जिलों में कोरोना की दस्तक
बिहार के 29 जिलों में कोरोना ने अपना पांव पसार लिया है. जिसके कारण प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. लोगों की चिंता के साथ-साथ सरकार की चुनौतियां भी बढ़ गई हैं. सोमवार को मधुबनी, दरभंगा और पूर्णिया के रूप में नए जिले संक्रमित इलाकों की सूची में जुड़े थे. जबकि मंगलवार को अररिया, शेखपुरा और सीतामढ़ी के रूप में तीन नए जिले जुड़ चुके हैं. आज बुधवार को पश्चमी चंपारण के रूप में एक नया जिला संक्रमित इलाकों की लिस्ट में शामिल हो गया है.
बक्सर से मिले 12 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी किये गए पहले अपडेट में बक्सर जिले से 12 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि की गई थी. ये सभी मरीज बक्सर जिले के डुमरांव प्रखंड के नया भोजपुर इलाके के रहने वाले हैं. पीड़ितों में पांच पुरूष और सात महिलाएं शामिल हैं. पीड़ितों में छह माह और एक साल की एक बच्ची भी शामिल है. मंगलवार को भी बक्सर के नया भोजपुर इलाके से 17 साल का एक युवक कोरोना पोजिटिव पाया गया था.
मंगलवार को मिले थे 20 मरीज
मंगलवार को इससे पहले अपडेट में 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से नए मामले निकल कर सामने आये थे. गोपालगंज से 6, कैमूर से 4, जहानाबाद से 3, मुंगेर से 2, बांका, अररिया, बक्सर, शेखपुरा और समस्तीपुर से एक-एक नए मरीज के मिलने की भी पुष्टि की गई है.
सोमवार को 12 जिलों से 69 पॉजिटिव केस
इससे पहले बीते दिन सोमवार को कोरोना के सारे रिकार्ड टूट गए. क्योंकि बिहार के अंदर एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 27 अप्रैल को आये. सोमवार को राज्य के 12 जिलों से 69 मामले सामने आये थे. जिसमें मुंगेर के 22, रोहतास के 16, भोजपुर के 7, पटना के 6, औरंगाबाद के 5, मधुबनी के 5, लखीसराय के 3, पूर्णिया, दरभंगा, सारण, नवादा और नालंदा जिले से एक-एक मामले सामने आये हैं.