बिहार के 2 सीनियर IAS को अतिरिक्त प्रभार, कोरोना से लड़ने के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी

बिहार के 2 सीनियर IAS को अतिरिक्त प्रभार, कोरोना से लड़ने के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी

PATNA : बिहार में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है. इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है पटना से जहां सामान्य प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. सरकार की ओर से जारी इस नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार के 2 सीनियर IAS अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. सरकार ने दोनों अधिकारियों को आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है.


सामान्य प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण जीवकोपार्जन परियोजना के निदेशक आईएएस बालामुरुगन डी को अगले आदेश तक आपदा  प्रबंधन विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है.


इसके साथ ही कोरोना से लड़ाई के बीच सरकार ने गृह विभाग के विशेष सचिव आईएएस अनिरुद्ध कुमार को भी अगले आदेश तक आपदा  प्रबंधन विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.