बिहार के 14 लोकसभा सीट पर चुनाव के बाद मनोज झा ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी : कहा..बीजेपी को एकाध सीट भी मिलना मुश्किल

बिहार के 14 लोकसभा सीट पर चुनाव के बाद मनोज झा ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी : कहा..बीजेपी को एकाध सीट भी मिलना मुश्किल

PATNA : बिहार में तीसरे चरण का मतदान विगत 7 मई को संपन्न हो गया। इससे पूर्व पहले चरण का मतदान विगत 19 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ था। बिहार में अब तक 14 लोकसभा सीट पर मतदान हो चुके हैं। इन 14 सीटों को लेकर आरजेडी ने बड़ी भविष्यवाणी की है। 


आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भविष्यवाणी की है कि अबतक के 14 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान में बीजेपी का खाता तक खुलता नजर नहीं आ रहा है। बीजेपी को एकाध सीट भी मिलन मुश्किल है। 


मनोज झा ने कहा कि हम तो अहंकार की भाषा नहीं बोलते हैं। देश में बीजेपी ज्यादा से ज्यादा 200 सीटों पर संघर्ष करेगी। मेरी इच्छा थी कि सवा सौ, डेढ़ सौ बोलूं लेकिन मैं उन लोगों की तरह अहंकार में नहीं बोलूंगा। इस बात का जबरदस्त फीडबैक है। अगर मैं वह नंबर्स में बता दूं, तो उनके लिए मुश्किल हो जाएगी। मैं नंबर गेम पर नहीं जाता हूं।