PATNA : जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक बड़ा टेररिस्ट अटैक हुआ है. इस बड़े आतंकी हमले में बिहार का एक लाल शहीद हो गया है. बारामूला जिले के सोपोर में हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए हैं. इसके अलावा दो सुरक्षकर्मी घायल भी हुए हैं. बता दें कि आतंकियों ने सोपोर में सीआरपीएफ और पुलिस की ज्वाइंट नाका पार्टी पर हमला किया है.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में जो बड़ा आतंकी हमला हुआ है, उसमें बिहार का भी एक लाल शहीद हो गया है. शहीद होने वाले तीनों सीआरपीएफ जवानों में बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले 42 साल के राजीव शर्मा भी शामिल हैं. उनके शहीद होने की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. गांव वाले उनके बलिदान पर गर्व कर रहे हैं.
शहीद राजीव शर्मा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. राजीव के साथ ही महाराष्ट्र के बलधाना जिले के रहने वाले 38 साल के सीबी भकारे और जरात के साबरकांठा जिले के रहने वाले 28 साल के युवा जवान परमार सत्यपाल सिंह ने भी देश के लिए बलिदान हो गए हैं. सीआरपीएफ के दो और जवान जावीद अहमद अमीन और विश्वजीत घोष को भी गोली लगी है. जिन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया है.
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नेवा में सुरक्षा बलों पर हमला कर सीआरपीए और पुलिस के संयुक्त कैंप को निशाना बनाया था. शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था. उसके पैर में गोली लगी थी. जिसे इलाज एक लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.