बिहार-झारखंड में अवैध खनन से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई, ED की टीम कर रही है छापेमारी

बिहार-झारखंड में अवैध खनन से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई, ED की टीम कर रही है छापेमारी

PATNA : बिहार-झारखंड में बढ़ते अवैध खनन को लेकर बड़ी कारवाई की गई है। मामले को लेकर ED की टीम ने झारखंड और बिहार में छापेमारी शुरू कर दी है। दरअसल, मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जब उससे पूछताछ की गई तो जांच एजेंसी को कई इनपुट्स मिले, जिसके बाद टीम एक्शन में आ गई और फिर बिहार और झारखंड के कई इलाकों में छापेमारी शुरू की गई। 



इस मामले में पंकज मिश्रा समेत कई अन्य आरोपियों से मिले इनपुट्स के आधार पर छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि बिहार और झारखंड में अवैध खनन चल रहा था। इस मामले में ED की टीम ने कारवाई शुरू की है। हालांकि इसी मामले में कई आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया था। इसमें मुख्य आरोपी पंकज मिश्र बताया जा रहा है। 



फिलहाल बिहार और झारखंड के कई इलाकों में ED की टीम छापेमारी कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पूछताछ के दौरान पंकज मिश्रा ने जो इनपुट दिए थे, उसी आधार पर ये छापेमारी चल रही है।