PATNA/RANCHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 13वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। शनिवार को पीएम मोदी ने हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन हैदराबाद को भगवान वेंकटेश्वर के निवास स्थान तिरुपति से जोड़ती है। इसी बीच खबर है कि बिहार और झारखंड को भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात इसी महीने मिलने जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन पटना से रांची के बीच चलेगी। संभावना है कि 25 अप्रैल से दोनों राज्यों के बीच देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत का शुभारंभ हो जाएगा। इस ट्रेन की शुरुआत होने के बाद महज चार घंटे में पटना से रांची की यात्रा संभव हो सकेगी। पीएमओ की तरफ से इसके लिए समय मांगा गया है। पीएम नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
पटना से हटिया जंक्शन के बीच इस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। पटना और रांची के बीच इस ट्रेन का सात स्टेशनों पर ठहराव होगा। बिहार के पटना, गया और जहानाबाद स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव होगा। पटना जंक्शन से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6.45 बजे खुलेगी, जो गया, जहानाबाद, हजारीबाग, बरकानाना, रांची के रास्ते दोपहर में 1.45 बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी। हटिया से यह ट्रेन दोपहर में 2.30 बजे खुलेगी और रात 9 बजे पटना पहुंचेगी।