बिहार: IPS विकास वैभव ने सरकार को दिया जवाब, डीजी शोभा अहोतकर पर लगाए गंभीर आरोप

बिहार: IPS विकास वैभव ने सरकार को दिया जवाब, डीजी शोभा अहोतकर पर लगाए गंभीर आरोप

PATNA: बिहार के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने गृह विभाग की तरफ से जारी नोटिस का जवाब दे दिया है। विकास वैभव ने गृह विभाग के एसीएस को नोटिस का जवाब भेज दिया है। आईपीएस विकास वैभव ने डीजी शोभा अहोतकर पर गाली गलौज कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। सीएम नीतीश कुमार के मना करने के बावजूद विकास वैभव ट्वीटर के जरिए डीजी पर लगातार हमला बोल रहे थे, जिसके बाद गृह विभाग ने उन्हें नोटिस जारी किया था और पूछा था कि क्यों न उनके ऊपर कार्रवाई की जाए। 


दरअसल, सीनियर आईपीएस ऑफिसर विकास वैभव के ट्वीट से बिहार के प्रशासनिक और राजनैतिक हलके में खलबली मचा दी थी। IG विकास वैभव ने ट्वीट कर लिखा था कि जब से उन्हें आईजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज का दायित्व दिया गया तब से अनावश्यक डीजी शोभा अहोतकर से गालियां सुन रहे हैं। IG विकास वैभव ने फेसबुक पर भी अपना दर्द साझा किया था।  उन्होंने लिखा था कि पत्नी और मां को संबोधित करते हुए वरीय डीजी ने दी। सोशल मीडिया पर विकास वैभव के एक के बाद एक ट्वीट से बिहार की सियासत गरमा गई।


विभाग की डीजी शोभा ओहटकर के साथ विकास वैभव की तकरार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास वैभव को फटकार लगाई और कहा कि जो भी परेशानी है उसे ट्वीट करने के बजाए विकास वैभव अपने उच्च अधिकारी को बताएं। सीएम के मना करने के बावजूद विकास वैभव लगातार डीजी शोभा अहोतकर पर हमला बोलते रहे। इस बीच डीजी शोभा अहोतकर ने विकास वैभव को नोटिस जारी कर उनकी छवि को खराब करने का आरोप लगाया था।


इस प्रकरण को लेकर मचे घमासान के बाद राज्य सरकार के गृह विभाग ने IG विकास वैभव को नोटिस जारी कर पूछा कि उन्होंने जिस तरीके से विभाग की आंतरिक बैठक की फोन रिकॉर्डिंग करने की बात और बैठकों का ब्यौरा सार्वजनिक किया, इसको लेकर क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए? अब विकास वैभव ने गृह विभाग की नोटिस का सात पन्नों में जवाब दिया है।