MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद
Bihar Ips Officer: बिहार में अगले साल कई बड़े आईपीएस अधिकारी जो चर्चित चेहरे रहे हैं, सेवानिवृत हो जाएंगे. यानि वे अंतिम पारी खेल रहे हैं. डीजी रैंक में कुल आठ आईपीएस अधिकारी हैं, इनमें पचास फीसदी अधिकारी 2025 में रिटायर हो जाएंगे. वहीं एडीजी रैंक में कुल 29 आईपीएस अफसर हैं. जिसमें एक अधिकारी अगले साल सेवानिवृत होंगे. आईजी रैंक में वर्तमान में 20 अफसर हैं, इनमें दो अधिकारी अगले साल सेवानिवृत होंगे. डीआईजी रैंक में पांच और एसपी रैंक के 2 अफसर अगले साल सेवानिवृत होंगे.
डीजी रैंक के 50 फीसदी अफसर 2025 में होंगे रिटायर
बिहार के पुलिस महानिदेशक आलोक राज (1989) 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत होंगे. यानि वे अगले साल के अंतिम दिन रिटायर होंगे. यानि उनका अभी एक साल से अधिक का कार्यकाल है. सूबे के पूर्व डीजीपी जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, राजविंदर सिंह भट्ठी(1990) 30 सिंतबर 2025 को सेवानिवृत होंगे. पुलिस भवन निर्माण निगम के सीएमडी विनय कुमार(1991) 30 सितंबर 2025 को रिटायर हो रहे हैं. अमरेंद्र कुमार अंबेडकर(1992) 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत होंगे.
एडीजी रैंक में सिर्फ एक अफसर होंगे रिटायर
एडीजी रैंक के अफसरों की बात करें तो कुल 29 अफसर हैं. इनमें बच्चू सिंह मीणा (1996) 30 नवंबर 2025 को सेवानिवृत होंगे. आईजी रैंक में कुल 20 अफसर हैं. इनमें सुनील कुमार(2004) 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत होंगे. वहीं, आईजी आधुनिकीकरण राजीव रंजन(2005) कीस सेवा 31 दिसंबर 2024 को ही खत्म हो रही है.
डीआईजी-एसपी रैंक में ये अधिकारी होंगे सेवानिवृत
डीआईजी की लिस्ट में कुल 34 नाम हैं. शफीउल हक(2007) 31 मार्च 2025, विकास कुमार(2008) 30 जून 2025,मो. फरोगुद्दीन(2009) 31 अगस्त 2025, बिनोद कुमार(2009) 31 मई 2025, अरविंद कुमार गुप्ता(2010) 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत होंगे. वहीं एसपी रैंक में कुल 100 अफसर हैं.इनमें विजय प्रसाद(2012) 31 मार्च 2025 और मो. कासिम(2017) 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत होंगे.
विवेकानंद की रिपोर्ट