PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां कोरोना से लड़ाई के बीच बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह जानकारी दी है कि बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम घोषित किये गए हैं. इंटर साइंस की परीक्षा में कुल 5,05,467 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिनमें से फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 2,24971 है. सेकंड डिवीजन से पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 1,62,471 है. जबकि थर्ड डिवीजन से 3601 विद्यार्थी सफल हुए हैं. साइंस में सफल होने वाले छात्रों का प्रतिशत 77.39 है.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in पर घोषित हो चुके हैं. कुछ दिनों पहले बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव महाजन ने कहा था इंटर का रिजल्ट समय पर हो जायेगा और बिहार बोर्ड ने सत्र में देरी ना हो, इसको देखते हुए परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. कॉमर्स की परीक्षा में कुल 71004 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिनमें से 66215 विद्यार्थी सफल हुए हैं. फर्स्ट डिवीजन में पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 43,296 है, जबकि सेकंड डिवीजन से 20,514 और थर्ड डिवीजन से 2401 विद्यार्थी सफल हुए हैं. कॉमर्स में कुल 93.2 6% छात्रों ने सफलता प्राप्त की है.
छात्र 7 बजकर 30 मिनट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
एक क्लिक में यहां देखें अपना रिजल्ट
इंटर आर्ट्स में कुल 6,28,363 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 5,11,745 विद्यार्थी सफल हुए हैं. सफलता का प्रतिशत आर्ट में 81.44 है. इंटर आर्ट्स की परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या 175017 है. जबकि 2,86,454 विद्यार्थी सेकंड डिवीजन से पास हुए हैं. थर्ड डिवीजन से पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 50,113 है.