बिहार : गोपालगंज में युवक की गला रेतकर हत्या, शव को जलाने की कोशिश

1st Bihar Published by: Updated Wed, 01 Jun 2022 11:13:47 AM IST

बिहार : गोपालगंज में युवक की गला रेतकर हत्या, शव को जलाने की कोशिश

- फ़ोटो

GOPALGANJ : बिहार में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. बिहार के गोपालगंज में बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है. बदमाशों ने जिले में एक किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने मर्डर के बाद ने शव को जलाने की कोशिश भी की. लेकिन इसकी जानकारी जब स्थानीय लोगों को लगी अपराधी लाश छोड़कर भाग गए. 


घटना गोपालगंज के कुचायकोट के गोपालपुर थाने क्षेत्र के गद्दी टोला देउरवा गांव का है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. मृतक युवक की पहचान रामप्रसाद मद्धेशिया के पुत्र अनूप कुमार के रूप में हुई है. 


इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस की दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस मर्डर के एंगल से छानबीन कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल के पास से शराब की बोतल भी बरामद की है. स्थानीय लोग इस वारदात के बाद आक्रोशित है.