बिहार : दो बहनों को आपस में हुआ इश्क, शादी के बाद घरवालों ने ठुकराया; अब हो गया ये काम

बिहार : दो बहनों को आपस में हुआ इश्क, शादी के बाद घरवालों ने ठुकराया; अब हो गया ये काम

PATNA : देश के सबसे बड़े अदालत ने भले ही समलैंगिक विवाह को मंजूरी नहीं दी हो। लेकिन, आए दिन कहीं न कहीं से ऐसे मामले निकल कर सामने आते रहते हैं जो चिंता का सबब बन जाता है। ऐसे में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से जुड़ा हुआ है। जहां सिवान की रहने वाली दो युवती को आपस में इश्क हो गया। जिसके बाद बात शादी तक पहुंची तो मामला ने अब अलग तूल पकड़ा है।


दरअसल, सिवान की रहने वाली दो युवती को एक दूसरे से प्यार हो गया है और अब यह दोनों आजीवन एक साथ रहना चाहती हैं। ऐसे में अब इन दोनों ने पटना के एसएसपी को एक आवेदन देकर खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई है। यह समलैंगिक जोड़ा आज पटना के महिला थाने पहुंच गया और पटना पुलिस को आवेदन देकर इस बात की जानकारी दी है कि यह प्रेमी - प्रेमिका पिछले 3 सालों से रह रहे हैं।


बताया जा रहा है कि, ये दोनों युवती पिछले 31 अक्टूबर को शादी कर पति-पत्नी के रूप में संबंध कायम करने का दावा किया है। लेकिन, अब घर वाले उसके समलैंगिक संबंधों का विरोध कर रहे हैं।  इस समलैंगिक जोड़े ने पटना पुलिस को न्यायालय के आदेश का हवाला दिया है और कहां है कि समलैंगिक संबंधों के साथ रहना कोई अपराध नहीं है। 


उधर,  इस समलैंगिक जोड़ों ने पुलिस को इस बात की भी जानकारी दी है कि उन्हें अपने घर वालों से खतरा है। इसलिए उनकी सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया जाए समलैंगिक जोड़े ने पुलिस को इस बात की भी जानकारी दी है कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए उनके परिजन जिम्मेवार होंगे। पटना महिला थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने अभिभावकों को सौंपने की कोशिश की। लेकिन दोनों युवती ने इसका विरोध कर दिया। उसके बाद दोनों पक्ष के अभिभावक वापस लौट गए हैं।