Bihar Crime News: पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में इनामी बदमाश को लगी गोली

Bihar Crime News: पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में इनामी बदमाश को लगी गोली

SAHARSA: खबर सहरसा से है, जहां महिषी थाना क्षेत्र के जलई ओपी क्षेत्र के बीरगांव के पास पुलिस और अपराधी के बीच हुए मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी अमित पासवान घायल हो गया है। अपराधी अमित पासवान के दाएं कंधे में गोली लगी है। जख्मी अपराधी अमित पस्वान पर सहरसा, मधेपुरा सहित आसपास के अन्य जिलों में कई मामले दर्ज हैं। 


जानकारी के अनुसार, वीरगांव के पास अपराधी अपने अन्य सहयोगी के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दे रहा था, इसी दौरान पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देखकर अपराधियों ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली समदा (सौरबाजार) निवासी अमित पासवान को लगी जबकि दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा।


जख्मी अपराधी को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जख्मी अपराधी सतौर-नारायणपुर निवासी किसी युवक से रोड नंबर 17 पर सड़क पर छिनतई की घटना को अंजाम दे रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस त्वरित कारवाई करते वहां पहुंच कर घेराबंदी शुरू कर दी। 


अपराधी के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। मधेपुरा पुलिस ने इसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है। पुलिस अपराधी के द्वारा फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने में जुटी है। उधर, स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों तरफ से कई राउंड गोली चली है हालांकि मामले को लेकर पुलिस अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।