KAIMUR: कैमूर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। समाहरणालय भभुआ से मात्र 100 कदम की दूरी पर स्थित वी मार्ट के सामने, बदमाशों ने तीन बच्चियों के साथ अपहरण का प्रयास किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने बच्चियों को नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश करने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक बच्ची को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल भभुआ में भर्ती कराया। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बाकी दो बच्चियां भी बदमाशों के चंगुल से भागने में सफल रहीं।
भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा, कुछ लोग बच्चियों को नशीला पदार्थ सूंघाकर अपने साथ ले जाने की फिराक में थे। लेकिन बच्चियां उन लोगों के चंगुल से भाग कर अपने घर चली गई। संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
भभुआ समाहरणालय से महज 100 कदम की दूरी पर तीन लड़कियों के अपहरण की कोशिश की गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बच्ची को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल भभुआ में भर्ती कराया। वहीं संदिग्ध स्थिति में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य दो बच्चियां अपराधियों के चंगुल से भाग निकली और अपने घर पहुंच गयी। भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया भभुआ शहर के वी मार्ट के सामने कुछ लोग बच्चों को नशीला चीज सूंघाकर अपने साथ ले जाने के की फिराक में थे।