बिहार में फिर मिले 9 कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 953

बिहार में फिर मिले 9 कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 953

PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कोविड-19 का संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि प्रतिदिन दर्जनों मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक ताजा अपडेट जारी किया गया है. इस नए अपडेट के मुताबिक बिहार में 9 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 953 हो गया है.


कोरोना पॉजिटिव 9 नए मामले 2 जिलों से सामने आए हैं. मुंगेर से 5 और बेगूसराय से 4 नए पॉजिटिव पाए गए हैं. मुंगेर के खड़गपुर से 3 केस और जमालपुर से 1 जबकि फलका गुमटी से 1 केस सामने आया है. बेगूसराय के साहेबपुर कमाल से 2 मामले और गढ़पुरा से 2 मामले सामने आए हैं.


स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की तरफ से जारी किए गए बुधवार के पांचवें अपडेट में सभी 9 मरीज पुरुष हैं. इन 9 मरीजों में सबसे कम उम्र का युवक 18 साल का है. यह युवक साहेबपुर कमाल बेगूसराय का रहने वाला है, जबकि सबसे ज्यादा उम्र का शख्स 45 साल का है. मुंगेर के फल का गुमटी के 45 साल के शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.