DELHI : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। बिहार कैडर के एक पूर्व आईएएस अधिकारी को बड़ा जिम्मा सौंपा गया है। 1983 बैच के आईएएस अधिकारी अमरजीत सिन्हा को पीएम नरेन्द्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। केन्द्रीय कैबिनेट ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है। वहीं बंगाल कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी भास्कर खुल्बे को भी पीएम का सलाहकार नियुक्त किया गया है।
बिहार कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी रहे अमरजीत सिन्हा ईमानदार और तेज-तर्रार अधिकारियों में शुमार किए जाते रहे हैं। अमरजीत सिन्हा केन्द्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग में सचिव का जिम्मा संभाल चुके हैं। अमरजीत सिन्हा जिस वक्त केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर ग्रामीण विकास विभाग में तैनात थे वहां बिहारी आईएएस अधिकारियों का दबदबा दिखता था। बिहार कैडर के सबसे ज्यादा आईएएस उस वक्त इस विभाग में थे। रमेश अभिषेक, अमरजीत सिन्हा, एम संतोष मैथ्यू और राजेश भूषण इस विभाग में उस वक्त तैनात थे और तो और विभाग के मंत्री भी बिहारी रामकृपाल यादव हुआ करते थे जो इस विभाग के राज्यमंत्री हुआ करते थे।
बाद में अमरजीत सिन्हा केन्द्रीय रक्षा सचिव की रेस में भी शामिल थे। इससे पहले वे बिहार में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव समेत तमाम महत्वपूर्ण विभागों का जिम्मा संभाल चुके हैं।