बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, पास हुए 87.21% स्टूडेंट पास, सिवान का स्टूडेंट बना साइंस टॉपर

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, पास हुए 87.21% स्टूडेंट पास, सिवान का स्टूडेंट बना साइंस टॉपर

PATNA : बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट आज जारी कर दिया है।  बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने टना कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 12वीं का रिजल्ट, टॉपर्स लिस्ट, जिलावार पास हुए छात्रों की संख्या और जेंडर वाइज रिजल्ट की डिटेल्स दी है। इस बार बिहार बोर्ड के तरफ से जो आकड़ा दिया गया है उसमें साइंस में फर्स्ट डिविजन से पास करने वालों की संख्या -325848 है आर्ट्स में फर्स्ट डिविजन से पास करने वालों की संख्या - 173823 है और कॉमर्स में फर्स्ट डिविजन से पास करने वालों की संख्या- 25157 है। इस बार साइंस टॉपर का नाम  - मृतुंजय कुमार ( 481अंक, सिवान ) आर्ट्स टॉपर का नाम -  तुषार कुमार (482, पटना), कॉमर्स टॉपर का नाम- प्रिया कुमारी ( 478, शेखपुरा ) है।


दरअसल, बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 01 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित की गई थी। इस बार  करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे। इन सभी छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, जो आज खत्म हो गया है। बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट 'एक्स' पर जानकारी देते हुए बताया कि बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट शनिवार को दोपहर 01.30 बजे जारी कर दिया जाएगा। उसके बाद आज रिजल्ट जारी किया जाएगा। 


मालूम हो कि, बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके अलावा छात्र प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकेंग।  रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट इस लिंक पर Roll Number डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 


BSEB 12th Result 2024: ऐसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट

स्टेप 1: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर, 'Bihar Board Intermediate Result 2024' लिंक पर क्लिक करें. 

स्टेप 3: अब स्ट्रीम चुनें और रोल नंबर व पासवर्ड दर्ज करके 'View' पर क्लिक करें.

स्टेप 4: आपका बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.

स्टेप 5: इसे चेक करें और आगे के लिए प्रोविजनल मार्कशीट की हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.