बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आ सकता है 10 मई तक, लॉकडाउन खत्म हुआ तो जारी होना तय

1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Apr 2020 04:03:13 PM IST

बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आ सकता है 10 मई तक, लॉकडाउन खत्म हुआ तो जारी होना तय

- फ़ोटो

PATNA : बिहार मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट की घड़ी नजदीक आती जा रही है। अगर लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ा तो मैट्रिक का रिजल्ट 10 मई तक आ सकता है। इसके पूरे उम्मीद जताए जा रहे हैं।


माना जा रहा है कि मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच का काम 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है। बाकी बची प्रकियाओं को पूरा करने में तीन से चार दिन का और समय चाहिए।ऐसे में 10 मई तक रिजल्ट आने की उम्मीद की जा रही है।


हालांकि अभी बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर की तरफ से मैट्रिक रिजल्ट के लिए कोई डेट तय नहीं की गयी है। बोर्ड प्रशासन के मुताबिक जब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य, टॉपर्स की कॉपियों और उनका वीडियो कॉल से फिजिकल वेरिफिकेशन का काम पूरा हो जाएगा, तभी इसके बारे में बताया जाएगा।