मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 02 Apr 2024 05:09:38 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं बिहारी बाबू के साथ-साथ बंगाली बाबू हूं..सही मायने में हिन्दुस्तानी बाबू हूं क्योंकि देशभर के लोग हमें प्यार करते हैं। वही भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने पर उन्होंने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी कहा खामोश...
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज पटना में मीडिया से बातचीत की। बीजेपी सांसद अजय निषाद के कांग्रेस में जाने पर कहा कि वर्तमान में जो हालात है उस हालत को देखते हुए ही अजय निषाद कांग्रेस में गए होंगे। जिस पार्टी से वो बाहर गए हैं उस पार्टी की हालत को देखकर ही वह बाहर हुए होंगे।
बता दें कि 4 अप्रैल को पीएम मोदी जमुई में चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे हैं वही 7 अप्रैल को नवादा की धरती पर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कहा कि चुनाव शुरू हो गए हैं तो चुनाव प्रचार में आएंगे ही वहीं नरेंद्र मोदी के 400 सीट पार के ऐलान पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो तो कहीं बाजार से खरीदे तो संभव है। पहले की तरह ईवीएम मशीन के ऊपर भी और वीवीपीएटी के ऊपर भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका स्वीकार कर ली गई है और सुप्रीम कोर्ट में मामला गया हुआ है। ऐसे में ईवीएम या इलेक्शन कमीशन के ऊपर इस बार सुप्रीम कोर्ट की पैनी नजर है। इसलिए वैसा नहीं होगा। जो मित्र 400 पार की बात कर रहे हैं वो बहुत कोशिश करेंगे और भाग्य बहुत अच्छा होता तब शायद डेढ़ सौ या पौने दो सौ सीट ला पाएंगे।
पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को बीजेपी ने उमीदवार बनाया है। पहले ऋतुराज सिन्हा के नाम की चर्चा थी। लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। ऋतुराज को बीजेपी के टिकट नहीं दिये जाने पर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ऋतुराज को जानता हूं मैं उनके पूरे परिवार को जानता हूं। बहुत अच्छा लड़का है बहुत दमदार है उसकी बहुत लोकप्रियता भी है। बहुत काम उन्होंने किया है जहां तक दूसरा नाम आपने लिया है रविशंकर प्रसाद का तो मैं कभी उनका नाम भी नहीं लेता। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि यह उनके पार्टी का मामला है मैं इन बातों पर नही बोल सकता। वही आप नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर कहा कि यह सुनकर बहुत अच्छा लगा। सत्यमेव जयते..सत्य की ही जीत होती है।
आज ईडी के पास इसका जवाब नहीं है संजय सिंह को फंसाया गया था। उनके ऊपर जिस तरह से मुकदमें डाले गए थे अब केजरीवाल के मामले में भी जैन साहब के मामले में भी सिसोदिया के मामले में भी ऐसा ही होगा। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है वो बाहर आएंगे। रोहिणी के चुनाव लड़ने पर कहा सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है। देश की जनता फैसला सुनाती है। यह वही बेटी है जिन्होंने पिता के लिए इतना बड़ा त्याग किया था।