बिग ब्रेकिंग : अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 10 लोगों के मौत की खबर, कई लापता

बिग ब्रेकिंग : अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 10 लोगों के मौत की खबर, कई लापता

DESK : इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रहा है, जहां अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से कई लोगों के हताहत होने की खबर है। बादल फटने से 10 लोगों के मौत की सूचना है जबकि कई लोगों के लापता होने की संभावना जताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही NDRF, SDRF और ITBP के जवान राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है।


बादल फटने के बाद श्रद्धालुओं में हाहाकार मच गया है। सैलाब का पानी श्रद्धालुओं के टेंटों के बीच से बहले लगा है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब मौके पर करीब 12 हजार श्रद्धालु मौजूद थे। फिलहाल यात्रा को रोक दी गई है। अमरनाथ गुफा के करीब दो किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ है।


ITBP के मुताबिक शाम पांच बजे के आसपास बादल फटा है। भारी बारिश के बाद अमरनाथ गुफा के ऊपर से सैलाब के रूप मे पानी बहकर नीचे आया। इस दौरान करीब 25 टेंट और 2 लंगर पानी में तबाह हो गए। बारिश रूकने के बाद राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में दो हेलीकॉप्टर को भी लगाया गया है। वहीं एनडीआरएफ के डीजी ने बादल फटने की घटना में 30 से 40 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई है।