ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: मुकेश सहनी ने VIP प्रदेश कार्यालय में फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं BIHAR CRIME : बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम से लौट रहे टीचर को मारी गोली Patna Airport : इसी महीने चालु होगा नया टर्मिनल भवन, हवाई अड्डा पहुंचने का भी बदलेगा रास्ता Republic Day 2025: पनोरमा पब्लिक स्कूल में पनोरमा ग्रुप के चैयरमेन संजीव मिश्रा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज NITISH KUMAR : बिहार में अब AI तकनीक से होगी पुलों की निगरानी, तय होंगे इंजीनियरों के काम; जानिए नीतीश सरकार का क्या है प्लान Corrupt Officers Of Bihar: धनकुबेर DEO 'प्रवीण' से भी बड़ी पांच मछली ! डीईओ रहते सभी के अकूत संपत्ति बनाने की खबर...अब छुपाने में जुटे Bihar News: बिहार में उद्योग विभाग की झांकी को मिला पहला स्थान..मंत्री नीतीश मिश्रा ने पूरी टीम को दी बधाई Republic Day 2025: पीला साफा, भूरा कोट… इस साल गणतंत्र दिवस पर नए लुक में नजर आए PM मोदी; जानिए क्या है ख़ास Rape of female constable: 'मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई ...', महिला सिपाही के साथ नेवी के जवान ने शादी का झांसा देकर किया गंदा काम; अब ऐसे सच आया सामने Bihar News: महिला टीचर वसूली कर 'थैली' भर रही थीं...मैडम का वीडियो आ गया सामने, इसके बाद तो....

विद्या विहार के स्टार एथलीट बमबम ने किया कमाल, वार्षिक सीबीएसई एथलेटिक्स क्लस्टर 2024 में जीते दो स्वर्ण पदक

 विद्या विहार के स्टार एथलीट बमबम ने किया कमाल, वार्षिक सीबीएसई एथलेटिक्स क्लस्टर 2024 में जीते दो स्वर्ण पदक

15-Sep-2024 10:30 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: पूर्णिया के विद्या विहार आवासीय विद्यालय (वीवीआरएस) ने रांची के विकास विद्यालय में 10 से 14 सितंबर 2024 तक आयोजित वार्षिक सीबीएसई एथलेटिक्स क्लस्टर 2024 में अपने एथलीटों के शानदार प्रदर्शन के साथ खेलों में अपनी बढ़त बनाए रखी है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड के लगभग 200 स्कूलों ने भाग लिया, जिससे प्रतियोगिता का स्तर और भी ऊँचा हो गया।


विद्यालय के स्टार एथलीट बमबम ने इस प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 800 मीटर दौड़ में, जिसमें 100 से 150 एथलीटों ने हिस्सा लिया, लगातार दूसरे वर्ष स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता साबित की। इसके अलावा, 200 मीटर दौड़, जिसमें भी 100 से अधिक एथलीटों ने प्रतिस्पर्धा की, में भी स्वर्ण पदक हासिल कर वे इस वर्ष के क्लस्टर में दोहरे चैंपियन बने। उनकी यह उपलब्धि उनके कठोर परिश्रम, समर्पण और उत्कृष्टता का प्रमाण है, जिससे उन्हें विद्या विहार का "गोल्डन मैन" कहा जा रहा है।


इसके साथ ही, गुलशन कुमार ने ट्रिपल जंप में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया और अपनी क्षमता और संकल्प का परिचय दिया। विद्या विहार परिवार इन अद्वितीय उपलब्धियों पर गर्वित है। विद्यालय सचिव इंजी. राजेश चंद्र मिश्रा, निदेशक इंजी. आर. के. पॉल, प्राचार्य श्री निखिल रंजन, और पीआरओ इंजी. राहुल शांडिल्य ने एथलीटों और उनके प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है। इस जीत ने खेलों में उत्कृष्टता और प्रतिभा के पोषण के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता को फिर से स्थापित किया है।


विशेष सराहना विद्यालय के समर्पित शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षकों - श्री अमित लाकड़ा, श्री वेद प्रकाश भगत, और सुश्री विजय लक्ष्मी को दी जाती है, जिनके मार्गदर्शन ने इन एथलीटों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन प्रशिक्षकों का समर्थन और प्रोत्साहन इन युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहा है।


विद्या विहार की एथलेटिक्स टीम अपने गुरुओं के कुशल नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजयी होकर लौटी है। यह उपलब्धि न केवल विद्या विहार आवासीय विद्यालय के लिए बल्कि पूरे पूर्णिया क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि हमारे एथलीट राष्ट्रीय मंच पर अपनी चमक बिखेर रहे हैं। विद्या विहार को खेलों में उत्कृष्टता का प्रतीक बनाने के लिए बमबम, गुलशन कुमार और उनके प्रशिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ!