कांग्रेस विधायक को हुआ कोरोना, संपर्क में आने वाले विधायकों के बीच हड़कंप

कांग्रेस विधायक को हुआ कोरोना, संपर्क में आने वाले विधायकों के बीच हड़कंप

DESK: कालापीपल से कांग्रेस विधायक और युवा मोर्चा को प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है. रिपोर्ट आने से पहले वह कई विधायकों से मिले भी थे. यह मामला भोपाल का है. 

ट्रेवल हिस्ट्री पता कर रही टीम

विधायक के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में पता लगा रही है. बताया जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव को लेकर वह कई विधायकों से मिले थे. फिलहाल विधायकों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 

विधायकों को लिया जाएगा सैंपल

कोरोना पॉजिटिव विधायक के संपर्क में आने वाले बाकी विधायकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम कांग्रेस विधायकों का सैंपल लेने वाली है. मध्यप्रदेश में 19 जून को राज्यसभा का चुनाव होने वाला है. विधायकों को 'नो-कोविड कॉन्टेक्ट डिक्लेरेशन' देना अनिवार्य कर दिया गया है. यही नहीं संक्रमितों केसंपर्क में आनेवालों कोअलग से मतदान की व्यवस्था की जाएगी.