भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, 14 से अधिक लोग घायल, मौके पर मची अफरा-तफरी

भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, 14 से अधिक लोग घायल, मौके पर मची अफरा-तफरी

DESK: तेज रफ्तार ट्रक चार से पांच वाहनों को रौंदते हुए एनएच के किनारे स्थित एक होटल में जा घुसा। हादसे बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। महाराष्ट्र के धुले में हुई इस भीषण हादसे में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबति 16 लोग घायल हो गए हैं। हादसा धुले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के पास हुआ है।


बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर एनएच से गुजर रहे एक ट्रक की ब्रेक अचानक फेल हो गई। ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर ने ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया और एनएच से गुजर रहे कई वाहनों को रौंदते हुए एक होटल में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार के परखचे उड़ गए जबकि होटल धराशाही हो गया।


इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई है वहीं 16 लोग अब भी घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को आनन-फानन में शिरपुर कॉटेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर कैंप कर रहे हैं।